पीलीभीत, जून 10 -- चोरों ने कस्बा पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर मौजूद एक खोखा के ताले तोडकर नगदी और सामान पार लिया।इसमें पुलिस को तहरीर दी गई। इसके अलावा चोरों ने एक खेत से पंपिंग सेट चोरी कर लिया। इसकी सूचना भी कोतवाली में दी गई है। पूरनपुर के मोहल्ला साहूकारा लाइनपार के रहने वाले जानेआलम की खोखा में स्टेशन रोड पर पान पुडिया की दुकान है। रविवार की रात वह दुकान बंदकर घर चला गया।सोमवार को जब वह दुकान पर आया तो देखा कि ताले टूटे हुए थे। घटना के बाद उसके होश उड़ गए। घटना की दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें कहा गया है कि रविवार की रात लगभग दस बजे खोखा बंद कर वह घर चला गया था। कहा कि रविवार -सोमवार की मध्यरात्रि लगभग दो बजे पान के खोखा की खिड़की तोड़कर उसमें रखा आठ हजार रुपए का सामान, चार हजार रुपए निकाल ले गए। इस दौरान चोर की हाथ घड़ी खोखा...