रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- गदरपुर, संवाददाता। रविवार रात सकैनिया पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित एक घर में चोरों ने धावा बोलकर नकदी और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोर घर के मेन गेट और कमरे का ताला तोड़कर भीतर घुसे और पेटियों-संदूकों को खंगाल कर कीमती सामान ले उड़े। जानकारी के अनुसार, घर का मुखिया अपने परिवार के साथ सितारगंज में एक शादी समारोह में गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने सुनसान देख घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हो गए। फिर कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात और कीमती सामान चोरी कर लिया। मकान मालकिन हिना चौधरी ने बताया कि सुबह पड़ोसियों ने फोन कर चोरी की सूचना दी। जब वह घर पहुंचीं तो मुख्य दरवाजे और कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस चौकी में घटना की जानकारी दी। बताया कि उनकी पुत्री ...