बिजनौर, फरवरी 22 -- बिना परमिशन के आम के बाग में पेड़ काटने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने छापा मार कर काटे गये आम के पेड़ों को जब्त किया है जबकि लकड़ी माफिया मौके से ट्रैक्टर और अन्य औजार लेकर फरार हो गए हैं। नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कोटद्वार रोड स्थित ग्राम अकबरपुर चौगावां रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर आम के बाग में अवैध रूप से बिना अनुमति के हरे पेड़ काटे जा रहे थे। मामले की सूचना पर बिजनौर डीएफओ ज्ञान सिंह के निर्देश पर सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक टीम के आने की सूचना लकड़ी माफियाओं को मिल चुकी थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर लकड़ी माफिया दो ट्रैक्टर ट्राली और पेड़ों का कटान करने के औजार सहित वहां से भाग गए। बताया गया कि हीमपुर दीपा निवासी एक लकड़ी माफिया वन विभाग की साठ गांठ ...