बस्ती, मार्च 19 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत पुलिस चौकी के सामने मंगलवार रात चोरों ने दो दुकानों का ताला काटकर उसमें रखा सामान व नगदी चुरा लिया। बुधवार सुबह पहुंचे दुकानदारों ने जब दुकान का ताला टूटा व सामान बिखरा हुआ देखा तो घटना की सूचना छावनी पुलिस को दी। लगभग दो घंटे बाद चौकी इंचार्ज विक्रमजोत रितेश कुमार सिंह अपनी आराम गाह से घटना स्थल पर पहुंचे और दुकानदारों से सामान समेटने को कहा। इसके बाद दुकान में नया ताला लगवाकर घटना की जानकारी किसी को न देने की हिदायत देकर दोबारा आराम करने के लिए अपने आवास के लिए निकल लिए। घटना को लेकर अन्य दुकानदारों में जहां दहशत है वहीं चोरी का शिकार हुए दुकानदार चौकी इंचार्ज के रवैये से काफी निराश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना पुलिस की नाक के नीचे हुई है। यहां पर 24 घंटे पुलिस मौजूद रहती ...