औरैया, नवम्बर 4 -- बेला थाना क्षेत्र के कस्बा याकूबपुर स्थित पुलिस चौकी में दो पक्षों के बीच हुई हाथापाई के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने चौकी में अभद्रता और मारपीट करने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया कि मंगलवार शाम कस्बे में टिक्की-चाट विक्रेता श्यामसुंदर सक्सेना और औरौं निवासी नीरज वाजपेई के बीच पानी पूरी को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी। आरोप है कि नीरज व उसके साथियों ने दुकानदार से मारपीट करते हुए दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिया। मामला बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराने के लिए पुलिस चौकी में भेजा था, लेकिन उस समय चौकी प्रभारी व फोर्स मौजूद न होने से वहां भी दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दौरान चौकी के अंदर जमकर हाथा...