उरई, नवम्बर 24 -- उरई। शहर की कोंच बस स्टैंड चौकी में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो अपलोड करने और कैमरे के लेन-देन को लेकर हुआ था। मौके पर सिपाही से भी धक्का-मुक्की हुई और पुलिस चौकी पर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। किसी तरह चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को बाहर निकाला। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो अपलोड करने का विवाद झांसी के एक युवक का उरई के युवकों था। दो दिन पहले दोनों पक्षों में विवाद के दौरान गाली-गलौज हुई। स्थिति बिगड़ती कोच बस स्टैंड चौकी पर कॉन्स्टेबल जीवेश कुमार सादी वर्दी में थे, उन्होंने हस्तक्षेप का प्रयास किया। हालांकि, दूसरे पक्ष के लोग अभद्रता कर धक्का दे दिया। इसके बाद सिपाही जीवेश कुमार ने चौकी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर चौकी...