बदायूं, अप्रैल 16 -- शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी में घुसकर तोड़फोड़ बवाल व हंगामा करने के बाद जाम लगाने वाले नौ लोग नामजद और 30 अज्ञात पर हेड कांस्टेबल ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अज्ञात लोगों की पहचान में जुटी हुई है। मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नवादा स्थित भगत सिंह पुलिस चौकी का है। यहां नाली को लेकर चल रहे विवाद में दो पक्षों को सोमवार को समझौते के लिए पुलिस चौकी पर बुलाया गया था। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद धीरज उर्फ लाल, प्रेम प्रकाश, अनिल, जीतू, संजीव, राजपाल, अनुज, राजन, लाडली के साथ 30 अज्ञात लोग नवादा चौकी में घुसकर हंगामा करने लगे और तोड़फोड़ की। पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और बवाल की सूचना मिलते ही चीता मोबाइल पर तैनात कांस्टेबल अंकुश ...