चंदौली, मई 1 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार कस्बा में बुधवार को स्कार्पियों सवार मनबढ़ों ने 20 वर्षीय दिघवट गांव निवासी रवि राजभर को नई बाजार चौकी और चौकी के बाहर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। कोतवाली पहुंचकर पीड़ितों ने मनबढ़ों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। आरोप है कि मारपीट के दौरान युवक की सोने की चेन भी छीन लिया है। घटना के बाद स्कार्पियो सवार भाग निकले। दिघवट गांव सुनील राजभर का पुत्र रवि राजभर अपनी बहन गुड़िया को लेकर हरिचरना पौनी गांव में शादी में बाइक से लेकर जा रहा था। नईबाजार कस्बा में एक मेडिकल के सामने स्कार्पियों सवार युवकों ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया। दूसरी बार धक्का मारने पर बाइक सवार रवि के पूछने पर स्कार्पियों सवार मनबढ़ युवकों ने गाड़ी से उतर...