बलिया, जुलाई 17 -- बलिया। शहर की एक पुलिस चौकी में कथित रुप से एक बाहरी युवक के द्वारा केक काटने का वीडियो वॉयरल हो रहा है। हालांकि 'हिन्दुस्तान उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वॉयरल वीडियो शहर की सतनी सराय पुलिस चौकी की बतायी जा रही है। वॉयरल वीडियो में एक व्यक्ति चौकी इंचार्ज के चेम्बर में मेज पर केक काटते हुए नजर आ रहा है। आसपास कुछ पुलिसकर्मी भी बर्थ-डे का जश्न मनाते तथा केक खिलाते हुए दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि केक काटने वाला व्यक्ति मिश्र नेवरी गांव का रहने वाला है तथा जमीन की खरीद-फरोख्त करता है। बुधवार को सोशल मिडिया पर वीडियो के वॉयरल होने के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। वॉयरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...