गोंडा, मई 13 -- करनैलगंज, संवाददाता। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के चचरी पुलिस चौकी पर सोमवार को हुई मारपीट, धरना, प्रदर्शन, चौकी घेराव के मामले में चौकी प्रभारी ने दो नामजद व छह अन्य अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम पूरी रात लोकेशन के आधार पर छापेमारी करती रही। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गईं थीं। सोमवार की देर रात्रि पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को चचरी पुलिस चौकी पर हुए बवाल, मारपीट तथा धरना प्रदर्शन घेराव के बाद शाम को चौकी प्रभारी रमेश यादव ने अरुण कुमार सिंह उर्फ डब्बू सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह निवासी ग्राम प्रतापपुर सहित छह अन्य अज्ञात के विरुद्ध बलवा, मारपीट, गाली गलौज, धमकी, जान से मारने का प्रयास, 7 लॉ...