प्रयागराज, मई 17 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के मामा भांजा पुलिस चौकी पर गुरुवार को हुई फायरिंग, पथराव व मारपीट के मामले के पुलिस ने दूसरे पक्ष से एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी मामले में पुलिस शुक्रवार को एक पक्ष से हिस्ट्रीशीटर समेत चार लोगों को जेल भेज चुकी है। नैनी क्षेत्र के मामा भांजा पुलिस चौकी पर गुरुवार को जमीन के मामले में चल रही पंचायत के बाद हुई फायरिंग, पथराव व मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष से वेद प्रकाश दुबे निवासी धनुहा मामा भांजा को पुलिस ने मीना बाजार सुभाष चौराहे के पास सिविल लाइंस से गिरफ्तार किया है। वेद प्रकाश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस, दो खोखा सरस्वती हाइटेक सिटी के पास थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र से बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...