बदायूं, अप्रैल 24 -- बदायूं। सिविल लाइंस कोतवाली की मंडी समिति पुलिस चौकी के पास एक ई-रिक्शा चालक युवक ने Rs.500 का चालान काटे जाने की वजह से पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस चौकी के पास मौजूद ट्रैफिक व चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और थाने ले गए, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। दरअसल, मंडी समिति के रहने वाले अनुज पुत्र गेंदा सिंह ई-रिक्शा चालक हैं। अनुज ने बताया कि उनका लाइसेंस न होने की वजह से मंडी समिति के पास टीएसआई आरएल. राजपूत ने 500 रुपये का चालान काटा। कल भी चालान के नाम पर उनसे पुलिस लाइन चौराहे पर एक हजार की वसूली की थी। उन्होंने लाइसेंस बनवा लिया है और उनके पास लाइट व्हीकल लाइसेंस की रसीद भी है, लेकिन इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी, जिससे परेशान होकर उन्होंने मंडी समिति के ...