गाज़ियाबाद, जून 13 -- मोदीनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर गोविन्दपुरी पुलिस चौकी के सामने वृद्ध का शव सड़क पर पड़ा मिला। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर गोविन्दपुरी पुलिस चौकी के सामने एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मृतक की शिनाख्त गांव कादराबाद निवासी 59 वर्षीय ब्रजेश कुमार के रूप में हुई। मृतक गुरुवार को डयूटी गया था, लेकिन वापस नहीं आया। काफी तलाश के बाद वह नहीं मिले। एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...