मेरठ, सितम्बर 16 -- रेलवे रोड क्षेत्र के केसरगंज पुलिस चौकी के सामने बने श्री महायोगेश्वर शिव मंदिर से रविवार सुबह शिवलिंग के ऊपर लगे तांबे का नाग को चोरी कर लिया। मंदिर के पुजारी पंडित राम कृष्ण झा की तहरीर पर रेलवे रोड थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में एक युवक चोरी करता नजर आया है। पुलिस टीम ने आरोपी तलाश में जुट गई है। महिला से छेड़छाड़, विरोध पर मारपीट मेरठ। ब्रह्मपुरी की एक कॉलोनी निवासी महिला ने आरोप लगाया कि वह अपनी सहेली संग बाजार से घर वापस आ रही थी। इस दौरान माधवपुरम निवासी युवक ने उस पर अश्लील कमेंट किए। विरोध करने पर गाली गलौज कर छेड़छाड़ करने लगा। पति के बारे में भी अपशब्द कहे। थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्ता...