कुशीनगर, नवम्बर 17 -- कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बोदरवार पुलिस चौकी अंतर्गत चार सरकारी शराब की दुकानें संचालित हैं, जहां भोर से ही शराब के शौकीनों का जमावाड़ा जमा हो जाता है और भट्ठी के सेल्समैन उनकी जरुरतों को पूरा करता है। सेल्समैन सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ा अपनी अपनी जेबें भरने में लगे हैं। लोगों की शिकायत है कि बोदरवार पुलिस चौकी अंतर्गत संचालित सरकारी देशी शराब की दुकानें निर्धारित समय से काफी पहले खुल रही हैं और देर रात तक खुली रहती हैं। इससे पीने वालों का मनोबल काफी बढ़ जाता है और नशे में अक्सर मारपीट करते हैं। इसी हकीकत को जानने के लिए इंदरपुर, ओम नगर चौराहा, सुधियानी ढाला चौराहा और बोदरवार पुलिस चौकी के पीछे दुकान का पड़ताल किया गया। इसमें आम लोगों की शिकायतें बिल्कुल सही मिलीं। सरकारी देशी शराब की दुकानों के खुलने ...