पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पूरनपुर। कस्बा पुलिस चौकी के सामने लेनदेन को लेकर दो समुदाय के लोगों में जमकर मारपीट हुई। दर्जनों लोगों के एकत्र होने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मारपीट कर रहे तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। उसके बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी ली। जीआरपी ने हिरासत में लिए गए तीनों युवकों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। नगर के मोहल्ला रजागंज का रहने वाले नफीस स्टेशन चौराहे के पास पुलिस चौकी के सामने फल का ठेला लगाता है। बैंक के सामने ठेला लगाने वाला कल्लू नफीस का दोस्त है। कल्लू ने मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले एक दूध व्यापारी से रुपए उधार लिए थे। तीन दिन पहले व्यापारी ने कल्लू से अपने रुपये मांगे। इसको लेकर विवाद हुआ। जिसमें कल्लू का बचाव करते हुए नफीस ने व्यापारी का विरोध किया। इसकी जानकारी व्य...