मेरठ, अक्टूबर 7 -- मेडिकल थानाक्षेत्र में शास्त्रीनगर ए-ब्लॉक के बाहर तेज रफ्तार कार ने सड़क पर जा रहे युवक को रौंद दिया। युवक को कुचलते हुए कार ए-ब्लॉक में घुस गई। हादसे में युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया। आसपास के लोग दौड़े और चौकी से पुलिस को बुला लिया। घायल को अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। तेजगढ़ी चौराहा और इसके आसपास एक विकलांग युवक घूमता रहता था। सोमवार रात करीब 8.30 बजे वह ए-ब्लॉक की ओर सड़क पार कर रहा था। सामने से आई तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी। कार सवार ने युवक को रौंद डाला। कार का पहिया युवक के सिर से गुजर गया। हादसे के बाद बाद आरोपी ने कार ए-ब्लॉक में अंदर दौड़ा दी और फरार हो गया। आसपास के लोगों ने शोर भी मचाया लेकिन आरोपी कार समेत फरार हो गया। पुलिस ने किसी तरह घायल को मेडिकल पहुंचाया। रात...