कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के चकिया पुनवार गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को वह किसी काम से टेवां बाजार गए थे। वहां चौकी के समीप किसी ने जेब में रहा उनका मोबाइल फोन पार कर दिया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर मंझनपुर में डीएम आवास के समीप रहने वाले रवि कुमार राघव ने बताया कि 20 नवंबर को वह समदा बाजार गए थे। चोरों ने बाजार में खरीदारी के दौरान उनका मोबाइल पार कर दिया था। पुलिस ने इस प्रकरण में भी केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...