बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- पुलिस चौकी के समीप शराबी युवकों ने कोल्डड्रिंक पीते युवक पर किया हमला बुलंदशहर, संवाददाता। नगर क्षेत्र में कालाआम पुलिस चौकी के समीप शराबी युवकों ने कोल्डड्रिंक पीते युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। युवक को बुरी तरह लात-घूंसों से पीटा गया। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में डिप्टीगंज क्षेत्र निवासी पीड़ित निखिल पुरी ने तहरीर देकर बताया कि 27 दिसंबर की रात को कालाआम चौक स्थित एक दुकान में कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। दुकान के समीप ही कालाआम पुलिस चौकी बनी हुई है। उसी दौरान आरोपी चंकी सैनी, सन्नी सैनी निवासी मोहल्ला कृष्णानगर वहां पहुंच गए और उससे गाली-गलौच करते हुए लात-घूंसों से मारपीट करने लगे। पीड़ित को जान से मारने...