बदायूं, नवम्बर 30 -- बिसौली। कस्बा की पुलिस चौकी के पास चोरों ने एक दुकान की पिछली दीवार काट दी और दुकान में रखा हजारों का सामान पार कर ले गए। दुकान स्वामी की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के नाम पर खानापूर्ती कर लौट गई। कस्बा के मोहल्ला कौवा टोला निवासी चना विक्रेता जुल्फिकार उर्फ सत्तार की कस्बा चौकी के समीप दुकान है। बताया जाता है कि चोरों ने दुकान के पीछे वाली दीवार काट दी और दुकान में दाखिल हो गए। इसके बाद चोर दुकान में रखी नगदी व सामान चुरा ले गए। दुकान जुल्फिकार शनिवार तड़के अपनी दुकान खोलने पहुचे तो शटर उठाकर देखा तो दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने पीछे जाकर देखा तो दुकान की दीवार कटी हुई थी। दुकान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच के नाम पर रस्म अदायगी कर वापस लौट गई। वहीं, ...