मेरठ, जुलाई 6 -- ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र में माधवपुरम पुलिस चौकी के पीछे कोल्ड ड्रिंक कंपनी के गोदाम में चोरों ने धावा बोल दिया। तिजोरी को मास्टर की या डुप्लीकेट चाबी से खोलकर 15 लाख रुपये चोरी कर लिए। सुबह चोरी का पता लगा। तिजोरी की असली चाबी व्यापारी के पास थी। बदमाशों ने पहले सीवर की जगह से गोदाम में घुसने का प्रयास किया, इसके बाद छत के रास्ते टीनशेड उखाड़कर बदमाश अंदर घुस आए। सुबह सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। आशंका है किसी पुराने कर्मचारी ने घटना अंजाम दी है। माधवपुरम चौकी के पीछे आरके पुरम कॉलोनी गली-6 में व्यापारी साहिल हांडा उर्फ प्रियांशु का मकान है। घर के सामने इनका जीके ट्रेडर्स नाम से कैंपा कंपनी की कोल्ड ड्रिंक का गोदाम है। गोदाम में साहिल और उनके मैनेजर का ऑफिस भी है। साहिल के गोदाम में 25 कर्मच...