लखनऊ, अगस्त 26 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। खुजौली पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने दो लाख रुपये नगद व महंगी शराब की बोतलें पार कर दीं। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ने की कोशिश की। एक चोर घटना को अंजाम देते हुए कैमरे में कैद हुआ है। गोसाईगंज के परेहटा निवासी राधा अवस्थी के नाम खुजौली में अंग्रेजी शराब की दुकान है। उनके बेटे आदित्य अवस्थी के मुताबिक दुकान पर रायबरेली के आदिनगर कुटी निवासी सेल्समैन अनिल जायसवाल व हेल्पर सुरेंद्र दुकान पर रहते हैं। रविवार शाम ये दुकान बंद कर चले गए। सुबह पहुंचे सफाईकर्मी ने शटर टूटा देख आदित्य को सूचना दी। आदित्य के मुताबिक उन्होंने जब मौके पर पहुंच कर जांच की तो दुकान में दो दिनों की बिक्री के रखे दो लाख रुपये व महंगी शराब की कुछ बोतले गायब मिली।...