बागपत, अगस्त 3 -- खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र की पाठशाला पुलिस चौकी के पास स्थित एटीएम में एक युवक ने चोरी का अनोखा तरीका अपनाया। आरोपी ने एटीएम के कैश निकलने वाले स्लॉट पर प्लास्टिक की पट्टी लगा दी। इस पट्टी का उद्देश्य था कि जब कोई व्यक्ति पैसे निकाले, तो नोट बाहर न आ सकें और वह बाद में उन्हें चुरा सके। सूचना मिलते ही पाठशाला चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने एटीएम से वह टेप बरामद कर ली है जिसके सहारे युवक पैसे चोरी करने का प्रयास कर रहा था। खेकड़ा कोतवाली की पाठशाला पुलिस चौकी के पास एक बैंक का एटीएम लगा हुआ है। यह एटीएम दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे से सटा हुआ है। बताया जा रहा है कि गत दिवस एक युवक एटीएम पर पहुंचा और एटीएम से पैसे निकलने वाले स्लॉट पर टेप लगा दी। जिससे नोट बाहर ...