अमरोहा, अक्टूबर 2 -- नगर में चौपला पुलिस चौकी के नजदीक खड़े दो ट्रकों से मंगलवार रात चोरों ने चार बैटरे चोरी कर लिए। थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। नगर निवासी सत्येंद्र पुत्र कल्लू का कहना है कि उसने अपना ट्रक चौपला पुलिस चौकी के पास खड़ा किया था। बुधवार सुबह वह ट्रक पर पहुंचा तो दो बैटरे गायब थे। उधर, सलेमपुर गोसाई निवासी अंकुर वन पुत्र महेंद्र का कहना है कि उसके ट्रक से भी दो बैटरे चोरी हुए हैं। चोरी बैटरों की कीमत 60 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। दोनों मामलों में थाने में तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...