मेरठ, जुलाई 31 -- सिविल लाइन क्षेत्र में हाशिमपुरा चौकी के पीछे ही बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसाकर गैंगस्टर और प्रॉपर्टी डीलर सलीम उर्फ दीवाना उर्फ मोगली को भून डाला। मृतक दो थानों से गैंगस्टर के मुकदमों में आरोपी था और करीब 12 मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज थे। वारदात को अंजाम देकर आरोपी चौकी के बराबर से ही सीधे हापुड़ अड्डे की ओर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी। फिलहाल कातिलों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। दूसरी ओर, खुलासे के लिए टीम को लगाया गया है। करीब 10 दिन पहले ही सलीम जेल से जमानत पर बाहर आया था। लोहियानगर के फतेहउल्लापुर पहलवान कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय सलीम उर्फ दीवाना उर्फ मोगली प्रॉपर्टी डीलर था। सलीम पर थाना ब्रह्मपुरी और नौंचदी से गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई थी और 12 से अधिक मुकदमों में आरोपी था। सलीम...