आजमगढ़, मई 20 -- ठेकमा। बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा में पुलिस चौकी के भवन निर्माण के लिए मंगलवार को सीओ लालगंज भूपेश पांडेय, बरदह थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया। सीओ भूपेश पांडेय ने कहा कि पुलिस चौकी के भवन का निर्माण जन सहयोग से होना है। भवन बन जाने से जनता तथा पुलिस को जनसुनवाई, सुरक्षित आवास की व्यवस्था हो जाएगी। इस दौरान ठेकमा चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार, पंकज यादव, राजकुमार सेठ, राहुल राय, कालू राय, बबलू राय, अभिषेक मिश्रा, प्रबंधक एमके राय, सौरभ राय समेत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...