मेरठ, नवम्बर 11 -- सरधना। सोमवार दोपहर पुलिस चौकी चौराहे पर बस खराब होने से भीषण जाम लग गया। कई घंटे वाहनों के पहिये थमे रहे। साथ ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दो एम्बुलेंस भी जाम में काफी देर तक फंसी रही। एम्बुलेंस चालक माइक में बोलकर रास्ता मांगता रहा, लेकिन नहीं मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह व्यवस्था बनाकर जाम खुलवाया। बता दें, कि जाम सरधना की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। किसी भी समय नगर की सड़कों पर गुजरो जाम का सामना करना पड़ेगा। सोमवार दोपहर मेरठ से सवारियां लेकर आ रही एक बस पुलिस चौकी के ठीक सामने अचानक खराब हो गई जिसके चलते यहां जाम लग गया। कुछ ही देर में जाम इतना भीषण लगा कि चारों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। दो पहिया वाहनों को भी निकलने के लिए रास्ता नहीं मिला। दो एंबुलेंस भी जाम में फंसी, जो मरीज लेकर मे...