मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव शरीफ नगर में पुलिस चौकी की जगह को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। शरीफ नगर के ग्रामीण प्रधान नाजरीन के पति गयासुद्दीन नवाब के नेतृत्व में लोग शुक्रवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन करने के बाद उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि शरीफ नगर में जिस जगह पर पुलिस चौकी स्थापित करने की तैयारी की जा रही है वहां सप्ताहिक पैठ लगती है, जिससे ग्राम पंचायत को 18 लाख रुपये वार्षिक का राजस्व प्राप्त होता है। पहले वर्ष 2016 में यह बाजार स्टेट हाईवे पर लगता था तब मार्ग जाम की समस्या रहती थी। दुर्घटनाएं भी आए दिन होती रहती थी और ग्राम पंचायत को राजस्व भी प्राप्त नहीं होता था। वर्तमान में गाटा संख्या-478 पर बाजार लग रहा है। यहां...