गया, जून 28 -- पुलिस के तमाम हिफाजती इंतजाम को नाकारा साबित करते हुए शेरघाटी के गोलाबाजार रोड में बाइक की डिक्की से कैश उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय है। बाइक सवार गिरोह के लोगों ने इस बार पुलिस के चौकीदार को अपना शिकार बनाते हुए एक लाख रुपये की नकदी उड़ा दी। बारह दिनों के भीतर बाइक की डिक्की से कैश उड़ाने का यह दूसरा मामला है। शनिवार को सार्वजनिक हुई जानकारी के मुताबिक धनगाईं थानाक्षेत्र के पतलुका गांव के रहने वाले विजय पासवान नामक एक पुलिस चौकीदार को शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने तब अपना निशाना बनाया, जब वह एसबीआई की शेरघाटी शाखा से पैसे की निकासी कर वापस अपने गांव लौट रहा था। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि बैंक से घर लौटते समय रास्ते में पुरानी डीएसपी ऑफिस-कोयला टाल के पास वह अचार वाला आम खरीदने के लिए क्षण भर के लिए रूका, इसी दरम्यान घ...