जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर हुलास गंज थाना क्षेत्र में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। कोकरसा पंचायत के विभिन्न महादलित टोलों में पुलिस द्वारा फ़्लैग मार्च निकालकर लोगों को निष्पक्ष मतदान में भाग लेने के लिए विश्वास दिलाया गया। कोकरसा पंचायत के कोकरसा महादलित टोला, रोस्तमपुर टोला बेलदारी पर, लोदीपुर एवं सुकियावा महादलित टोला तक फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि भयमुक्त मतदान के लिए सभी एहतियाती उपाय कर लिया गया है। गया एवं नालंदा जिला के सीमा रेखा पर वाहनों की जांच की व्यवस्था की गई है।स्थाई तौर पर पिकेट बना दिया गया है। स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई है। तेईस माईल चौराहे के साथ मुरगांव ...