हापुड़, मई 3 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर में बनी पुलिस चेक पोस्ट पर बैठे दो युवकों की खुले में शराब पीते हुए फोटो वायरल हो रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। पुलिस के अधिकारियों के आदेश पर दो साल पहले शाहपुर में एक पुलिस चेक पोस्ट स्थापित कराई गई थी। जिससे कानून व्यवस्था में सुधार हो सके, लेकिन चेक पोस्ट के बाहर पुलिस की गैर मौजूदगी में सीट पर बैठकर शराब का सेवन करते दिखाई दिए। युवकों का यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि पुलिस चेक पोस्ट का गेट भी खुला हुआ है, लेकिन कोई पुलिस कर्मी वहां पर मौजूद नहीं दिख रहा है। जिससे पुलिस की सतर्कता की भी पोल खुलकर सामने आ रही है। पुलिस चेक पोस्ट के बाहर खुले में शराब पीने वालों में खौफ नजर नहीं आया। पुलिस चेक पोस्ट के पास से दर्जनों गांवों को लि...