बुलंदशहर, जुलाई 8 -- सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने नेशनल हाईवे-34 किनारे और पुलिस चेक पोस्ट के पीछे स्थित एक बैट्री की दुकान से रविवार देर रात करीब पौने दो लाख की कीमत की 15 नई बैट्रियां चोरी कर ली। घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। पीड़ित दुकानदार दानिश ने बताया कि वह सरकारी कॉलोनी में रहते हैं, रोजाना की तरह रविवार की शाम करीब 8 बजे दुकान बंद कर रिश्तेदारी में चले गए थे। सोमवार सुबह पास ही स्थित मोबाइल की दुकान चलाने वाले सतीश ने उन्हें फोन कर दुकान का शटर टूटा होने की सूचना दी। दानिश जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर तोड़ा गया है और जेसीबी, इनवर्टर व कैंटर आदि की कुल 15 महंगी बैट्रियां गायब हैं। चोरी गई बैट्रियां की अनुमानित कीमत करीब पौने दो लाख रुपय...