रामपुर, सितम्बर 18 -- थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस चेक पोस्ट के नजदीक किराने की दुकान में कूमल लगाकर हजारों की चोरी कर ली। दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला मिलक खानम थाना क्षेत्र के पदमपुर चौराहे का है। चौराहे पर पुलिस चेक पोस्ट के पास गुरु नानक स्टोर नाम से किराने की दुकान है। दुकान स्वामी फिर शाम अपनी दुकान बंद करने के बाद घर चला गया था। मंगलवार से रात किसी समय अज्ञात चोरों ने दुकान पर धावा बोल दिया। कूमल लगाकर आगया चोर दुकान के अंदर आ गए। चोरों में 12 हजार का सामान और करीब दस हजार की नकदी साफ कर दी। रात का फायदा उठाकर चोर मौके से फरार हो गए। सुबह दुकान मालिक ने दुकान का सामान बिखरा देख तो उसके होश उड़ गए। दुकान के पीछे जाकर देखा तो कूमल लगा हुआ था। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के तमाम लोग मौके पर आ गए। सू...