चंदौली, जून 21 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धीना थाना क्षेत्र के एवती गांव में सरकारी पट्टा की जमीन पर ईसाई मिशनरी की ओर से चर्च बनाने की सूचना पर शुक्रवार को हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों और भाजपाइयों ने पुलिस को सूचना देकर चर्च निर्माण क ार्य पर रोक लगा दी। इसकी जानकारी होने पर सकलडीहा सीओ रघुराज ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। एवती गांव निवासी सिरपत राम को ग्राम सभा की ओर से आबादी की जमीन पर पट्टा किया गया है। इन दिनों पट्टा की भूमि पर भवन निर्माण के दौरान मुख्य गेट के ऊपर दूसरे तल पर ईसाई चर्च का नक्शा बन रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि निर्माण कार्य रोक दिया गया है। वहीं निर्माणकर्ता सिरपत राम, विजय राजदूत, सुजीत कुमार को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...