बागपत, मई 22 -- गुड मॉर्निंग, नमस्ते...कैसे हैं आप? पुलिस आपकी क्या मदद कर सकती है। यदि सुबह मॉर्निंग वॉक के समय अचानक कोई पुलिसकर्मी आपके पास आकर ऐसे ही शब्दों से आपके साथ संवाद करें, तो चोकिये नहीं। पुलिस ने आम जनता में सुरक्षा की भावना जागृत करने और अपराध नियंत्रण के लिए 'प्रोजेक्ट वॉक-थ्रू नाम से यह अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान फिलहाल एक सप्ताह चलेगा, जिसमें सभी सीओ और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पार्क, खेल मैदानों, मंदिरों और धर्मस्थलों पर पहुंचकर लोगों से संवाद स्थापित करेंगे। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने प्रोजेक्ट वॉक-थ्रू के तहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसी निर्देश के तहत एएसपी एनपी ने बताया कि वाक थ्रू अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधिकारी, सीओ, थाना और चौकी प्रभारी प्रतिदिन मॉर्निंग और इवनि...