गिरडीह, मई 24 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी रेल ब्रिज के पास गुरुवार देर शाम पोबी गांव के ही दो व्यवसायी भाइयों को पैर में गोली मारकर नगदी और जेवरात लूटने वाले अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हालांकि घटना के बाद अपराधियों की धर पकड़ के लिए खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने एसआइटी का गठन किया है, बावजूद इसके पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। इस घटना के पूर्व 15 मई को जमुआ के जेवर व्यवसायी शाहिद रजा को जमुआ मस्जिद के पास अपराधियों ने लुटने की कोशिश की थी। तब लोंगो के जुट जाने से अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले थे। समझा जाता है कि चौक बाजार में व्यवसाय कर वापस घर लौटने वाले स्थानीय व्यवसायी फ़िलवक्त अपराधियों के निशाने पर हैं। अपराधी पहले व्यवसायियों की रेकी करता है, फिर घटना को अंजाम देता है। इस बाबत एसडीपीओ राजेंद...