मुजफ्फरपुर, जून 14 -- कटरा, एक संवाददाता। यजुआर थाना क्षेत्र के हाईस्कूल के समीप गुरुवार को कोचिंग से लौट रही किशोरी की पुलिस की गाड़ी से कुचलकर मौत मामले में किरण कुमारी के पिता रूपेश झा ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें यजुआर थाना में पदस्थापित जमादार दिनेश कुमार को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि पुत्री और अनगोवा निवासी नाजबिन बानो दोनों साइकिल से कोचिंग पढ़कर लौट रही थी। हाईस्कूल के निकट दुकान से समोसा खरीदने के दौरान पुलिस की गाड़ी ने दोनों को कुचल दिया। दोनों को इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में किरण कुमारी की मौत हो गई, जबकि नाजबिन बानो का मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। यजुआर थानेदार हेमंत कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इधर, शुक्रवार को पूर्व मंत्र...