हजारीबाग, जुलाई 29 -- चौपारण प्रतिनिधि दनुआ घाटी में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में चार वाहन आपस मे भीड़ गए। दुर्घटना में एक पुलिस गश्ती वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में पुलिसकर्मियों और देवघर से लौट रहे श्रद्धालुओं ने बाल-बाल अपनी जान बचाई। हालांकि कुछ श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आईं जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 12 बजे देवघर से बिहार की ओर जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बलेनो कार को दनुआ घाटी में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौपारण पुलिस का गश्ती वाहन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिसकर्मी और अधिकारी जैसे ही अपने वाहन से उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने पुलिस गश्ती वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेलर चालक ...