किशनगंज, अप्रैल 8 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सर्किल इंस्पेक्टर, सीमावर्ती थानाध्यक्षों को एसडीपीओ ने सख्त व कड़े शब्दों में कहा कि रात्रि गश्ती संग विशेष निगेहबानी करें ताकि रात्रि के समय चोरी की घटनाओं संग अपराधिक घटनाओं पर भी रोक लगाई जा सके। रात्रि गश्ती में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपने -अपने थानाक्षेत्र में स्थित बैंक, फाइनेंस कंपनी, सीएसपी संग अन्य वित्तीय संस्थानों के कर्मियो की सूची तैयार कर ग्रुप बनाएं। समय-समय पर सुरक्षा सबंधित मुद्दों पर बैठक करें। 75 दिनों के अंदर कांडों व गंभीर कांडों का 60 दिनो में निष्पादन करें। लंबित कांडो में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करें। ब...