मेरठ, सितम्बर 27 -- हरियाणा के मधुबन जिला करनाल में 21 से 24 सितंबर तक आयोजित अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। कुश्ती के 76 किलोग्राम भार वर्ग में सीसीएस यूनिवर्सिटी के रूस्तम ए जमा दारा सिंह कुश्ती हॉल में प्रशिक्षण ले रही रेसलर मनु तोमर ने कांस्य पदक जीता। मेरठ जिला कुश्ती संघ के संरक्षक कल्याण सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। खिलाड़ी को जिला कुश्ती संघ के सचिव और वरिष्ठ कुश्ती कोच डा. जबर सिंह सोम ने बताया 12 से 14 अक्टूबर तक राज्य के इंटर कॉलेज जिला जालौन में कुश्ती प्रतियोगिता होगी। जिला मेरठ की टीम का ट्रायल चयन 1 अक्टूबर को विवि के रूस्तम में जमादार सिंह कुश्ती स्टेडियम में सुबह 9 बजे से होगा। पुरुष वर्ग में 57, 65, 74, 86, 97 और 125 किलोग्राम भार वर्ग तथा महिला वर्ग में 50, 53, 57, 62, 68 और 76 किलोग्राम में होंग...