कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में हजारीबाग की टीम ने 23 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। वॉलीबॉल में कोडरमा विजेता और रामगढ़ उपविजेता बना। जबकि रामगढ़ जिला 11 अंकों के साथ दूसरे और गिरिडीह 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, चतरा और गिरिडीह जिलों की पुलिस टीमों के कुल 242 पुलिसकर्मियों ने विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फुटबॉल में हजारीबाग विजेता और गिरिडीह उपविजेता बना। बास्केटबॉल में हजारीबाग विजेता और गिरिडीह उपविजेता बना। हैंडबॉल में हजारीबाग विजेता और गिरिडीह उपविजेता बना। कबड्डी में रामगढ़ विजेता और हजारीबाग उपविजेता बना। एथलेटिक्स में पुरुष वर्ग में हजारीबाग विजेता और कोडरमा उ...