शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जीएफ कॉलेज मैदान में चल रही स्वर्गीय सूरज कान्ति मेमोरियल क्रिकेट लीग में खेले गए मुकाबले में पुलिस क्लब ने झंडा क्लब को हराकर जीत दर्ज की। पुलिस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाए। टीम की ओर से नरेंद्र ने 32 और विशाल ने 31 रन का योगदान दिया। झंडा क्लब के लिए सत्यम तिवारी ने तीन विकेट लिए, जबकि गुरुदेव और अभिनव को दो-दो सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झंडा क्लब की टीम 114 रन पर सिमट गई। अमन ने 33 और आयुष ने 24 रन बनाए। पुलिस क्लब की गेंदबाजी में नरेंद्र और अभिषेक ने तीन-तीन विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट आयोजक अभय सिंह गुर्जर ने नरेंद्र को प्रदान किया। मैच के अंपायर मयंक शर्मा और अनुज यादव रहे। स्कोरिंग सनी ने की, जबकि कमेंट्री पंकज छाप...