मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- मेरठ के 44 वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के क्रिकेट ग्राउन्ड चल रहे अंतरजनपदीय क्रिकेट मुकाबले में पुलिस क्रिकेट टीम मुजफ्फरनगर ने बागपत को सेमीफाईनल में हरा दिया। अब मुजफ्फरनगर की टीम हापुड के साथ फाइनल में पसीना बहाएगी। एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर के निर्देशन में अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को आयोजन हुआ। इसमें मेरठ जोन के जनपद मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर, हापुड, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली की क्रिकेट टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। 9 नवंबर से चल रहे मुकाबले में रविवार को सेमीफाईनल मुकाबले हुए, जिसमें मुजफ्फरनगर पुलिस टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बागपत टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसमें मुजफ्फरनगर पुलिस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 230 रन का विशाल स्कोर...