पाकुड़, दिसम्बर 16 -- पाकुड़। झामुमो नेत्री प्रतिमा पांडे का वाहन घर से उठा ले जाने मामले की शिकायत पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए 15 दिन के अंदर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। सुनवाई में पाकुड़ पुलिस की ओर से महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार उपस्थित हुए थे। बता दें कि झामुमो नेत्री प्रतिमा पांडे ने नगर थाना पुलिस पर उनका वाहन जेएच 16 जे 5436 उठा ले जाने की शिकायत एसपी पाकुड़ के साथ-साथ महिला आयोग को भी की थी। शिकायत में प्रतिमा पांडे ने उल्लेख किया था कि उनके घर के सामने खड़े वाहन को पुलिस पदाधिकारियों ने जबरन हटाने का दवाब बनाया। वाहन नहीं हटाने पर सात सितंबर को पुलिस पदाधिकारी ने टोईंग कर उनका वाहन जब्त कर थाना ले गए। वाहन ले जाने के एवज में पुलिस पदाधिकारी ने कोई जब्ती सूची भी नहीं दी। बाद में पांच दिन ...