गंगापार, सितम्बर 29 -- समारोहों के दौरान हवा में उड़ने वाला ड्रोन इस समय दहशत का पर्याय बन चुका है। लोगों के जेहन में भ्रम को दूर करने के लिए मेजा के कोतवाल दीनदयाल सिंह ने सोमवार को ड्रोन कैमरा चलाने वाले व ड्रोन उड़ने की सूचना देने वालों को बुलाकर उनके साथ बैठक कर जानकारी ली। कहा कि ड्रोन संचालक यदि दुर्गा पूजा सहित अन्य किसी कार्यक्रम समारोह में यदि ड्रोन चलाते हैं तो पहले वह थाने पहुंच जानकारी देंगे, अनुमति लेने के बाद ही ड्रोन का उपयोग करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित रहे लोगों से कहा कि रात के समय ड्रोन उड़ने की बात महज अफवाह है। बैठक में श्यामनगर चपौर गांव के रोहित कुमार, संजय कुमार, ऊंचडीह बाजार के राजेन्द्र प्रसाद केशरी, बोलनधाम मेजा खास के दुर्जन कन्नौजिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...