बांदा, अप्रैल 22 -- बांदा। संवाददाता जिस युवक ने पुलिस को सूचना दी थी। उसी ने अपने छोटे भाई की हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। कमासिन थानाक्षेत्र के भीती गांव निवासी 22 वर्षीय रोहित पुत्र हीरालाल शुक्रवार रात खाना खाने के बाद कमरे में लेटा था। भोर में उसकी मां कल्ली उठी तो बेटा बिस्तर पर नहीं था। घर के बाहर निकलकर गुहार लगाते हुए खोजबीन की। घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर जलील और मुस्ताक के खेत की मेड़ में लगे बेरी के पेड़ के नीचे बेटे का शव पड़ा मिला। शव देखते ही वह चीख पड़ी। मृतक के बड़े भाई संतराम ने मामले को पुलिस की सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई। मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्या...