गिरडीह, अक्टूबर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी मोहल्ला पार्क में झाड़ियों में पशु तस्करों द्वारा एक मवेशी को बांधकर छुपाकर रखने के मामले में हो-हल्ला मचाने व पुलिस को सूचना वाले एक युवक की जमकर पिटाई की गई है। यह पिटाई सात-आठ लड़कों ने मिलकर किया है। घटना मंगलवार देर शाम की है। इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी में 8 लड़कों को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी मारपीट में जख्मी नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी मोहल्ला निवासी सुमित कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मारपीट में जख्मी सुमित का कहना है कि वह मंगलवार देर शाम किसी कार्य से बड़ा चौक जा रहा था। इसी दौरान हटिया के पास 7-8 युवकों ने उसे रोक लिया और पकड़कर हटिया के अंदर खींच कर ले गये। इसके बाद सभी उसक...