पौड़ी, मई 17 -- पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने शनिवार को पौड़ी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की। एसएसपी ने ग्राम प्रहरियों से कहा कि गांवों में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के साथ ही बाहर से आए लोगों, नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में ग्राम प्रहरी पूरी तरह से सतर्क रहे और किसी भी तरह की सूचना यदि पुलिस के लायक होती है तो उसे तत्काल दे। एसएसपी ने ग्राम प्रहरियों से कहा कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने में किसी तरह की लेटलतीफी न हो। कहा कि ग्राम प्रहरियों की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण होती है, हर गांव में ग्राम प्रहरी ही पुलिस के आंख और कान भी है। ग्राम प्रहरियों से एसएसपी ने कहा कि उन्हें एक रजिस्टर बनाते हुए गांव से संबंधित जानकारियां, बाहर से आने वाले फड-फेरी, नेपाली, कबाड़ी, भिखारी आदि की जानका...