नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली को और ज्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। अब दिल्ली पुलिस को शहर के सार्वजनिक स्थानों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज तक पहुंच मिल जाएगी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अपने नियंत्रण वाले कैमरों की निगरानी अधिकार दिल्ली पुलिस को देने का निर्णय लिया है। यह कदम 'सेफ सिटी प्रोजेक्ट' के तहत उठाया गया है, जिसका मकसद महिलाओं की सुरक्षा और सड़क अपराधों में कमी लाना है। अब तक शहर के अधिकतर सार्वजनिक कैमरों का संचालन पीडब्ल्यूडी के पास था, लेकिन अब पुलिस को इन कैमरों की रियल टाइम फुटेज देखने और अपराध की जांच में तुरंत उपयोग करने की सुविधा मिलेगी। इससे अपराधियों की पहचान में तेजी आएगी और किसी घटना के बाद पुलिस को फुटेज पाने के लिए लंबी प्रक्रिया से ...