पटना, जनवरी 24 -- पटना के दीघा थाना इलाके में पुलिस को एक पुरानी हत्या के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने देवराज सिंह उर्फ जॉनी के अपहरण और हत्या के आरोप में फरार चल रहे दीपू कुमार उर्फ भोंदा को गिरफ्तार कर लिया है। दीपू रामजीचक का ही रहने वाला है। उसे शुक्रवार को पकड़ा गया और पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया। दीघा थानेदार ने बताया कि यह मामला 3 अगस्त 2024 का है, जब देवराज का अपहरण कर उसे मार डाला गया था। पुलिस काफी समय से इस मामले में फरार चल रहे दीपू की तलाश कर रही थी। घटना और पुलिस की जांच मृतक देवराज वैसे तो नोएडा का रहने वाला था, लेकिन उस वक्त वह अपने ननिहाल समस्तीपुर और कभी-कभी दीघा में अपने बहनोई सुजित कुमार के घर रहता था। वह यहां एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। 5 अगस्त 2024 को जब वह नहीं मिला तो परिवार ने थाने में ...